एटा: बचपन में माता-पिता का साया उठने के बाद, ग्राम प्रधान मोह. जगन्नाथपुरी सभासद ने गरीब कन्या की शादी कराई
एटा के मोहल्ला जगन्नाथ पुरी में वार्ड मेंबर और चिलासनी ग्राम प्रधान ने मिलकर स्थानीय लोगों की सहायता से एक गरीब कन्या का रविवार की रात करीब विवाह संपन्न कराया,दरअसल इस गरीब कन्या के मां-बाप का बचपन में ही सर से साया उठ गया था इसके बाद से नाबालिक चारों बच्चे स्थानीय लोगों की मदद से पढ़े लिखे और लालन पालन किया गया। सबसे बड़ी बेटी रिंकी पुत्री रामनाथ जब शादी