हसपुरा: सिहाड़ी पुरानी बाजार में सब्जी की दुकान में अनियंत्रित होकर बालू लदा ट्रैक्टर, सब्जी व्यवसायी वृद्ध महिला हुई घायल
हसपुरा थानाक्षेत्र के एन,एच 120 पथ पर सिहाड़ी पुरानी बाजार में शुक्रवार को दाउदनगर की ओर से आ रही बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सब्जी दुकान में जा घुसा।जहां सब्जी व्यवसाई वृढ महिला कुंती देवी गंभीर से घायल हो गई। जिसका इलाज स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।