मितौली: बेहजम के बाबा गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में सशक्त नारी के तहत उप निरीक्षक और उनकी टीम द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक
आज शनिवार दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को 2:00 बजे सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश मिशन शक्ति के तहत ,थाना नीमगांव के बेहजम कस्बे में स्थिति बाबा गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में उपनिरीक्षक प्रियंका शुक्ला व कांस्टेबल अजय पांडे ने महिला कांस्टेबल संग मिलकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए । महिला हेल्पलाइन के बारे में दी गई जानकारी, व वितरण किए गए पंपलेट।