शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर कैराना कोतवाली में पहुंचे। यहां से सबसे पहले उन्होंने मुख्य मार्ग तथा चौक बाजार का भ्रमण किया। इसके बाद वे किलागेट पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुराने भवनों को ध्वस्त कर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस बल की संख्या बढ़ाने को कहा।