#darbhanganews21 #me #बीजेपी#पार्टी#को#जनता#ne #रेल#दिया
हनुमान नगर प्रखंड में सांसद व बीजेपी कैंडिडेट गोपाल जी ठाकुर को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं लोगों ने सांसद को काले झंडे भी दिखाए। जानकारी के अनुसार गोपाल जी ठाकुर अपने बाइक से जनसंपर्क पर निकले हुए थे। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोग काले झंडे लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।