बंगला गोटिया ब तीसराम की मड़ैया में भी यही हालत है सर्पों की अत्यधिक दिखी जनसंख्या ll रंजीत कुमार लोधी
आशा की मडैयों में शौच क्रिया कर महिला घर जा रही थी तभी गली में बैठे सर्प ने डस लिया पूर्व प्रधान ने दी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि इस समय बाढ़ का पानी अधिक है चारों तरफ भरा हुआ है सर्प इधर-उधर भाग रहे हैं जिस पर गीता पत्नी रामकरन को सर्प ने डस लिया पूर्व प्रधान रामबरन के द्वारा बताया कि उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया