#chakai #goridih#mod#ke#samip#hua #takkar
Chakai, Jamui | Apr 28, 2024 चकाई देवघर मुख्य मार्ग के गोरीडीह मोड़ के समीप कार व ई रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गयी।हादसे में कार पर सवार दो लोग एवं ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायल को इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।