कुम्हरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने दबंगों पर प्रताड़ित करने का लगाया
Rath, Hamirpur | Oct 28, 2024 राठ कोतवाली क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 25 वर्षीय एक युवक ने अपने मकान के कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत में लगे नीम के पेड़ पर तौलिया के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।