#यही हाल है सभी जगह का
#governmet #highlight
शिकायतों के बाद भी नहीं रुकी जिले के जंगलों में लकड़ी का अवैध कटान।तस्कर प्रतिदिन ट्रकों से टनों लकड़ी की करते हैं तस्करी,अवैध लकड़ी कटान में वन विभाग के कर्मचारी कर रहे है सहयोग।अवैध लकड़ी कटान को लेकर ग्रामीण रेंजरको कर चुके है शिकायत।तस्करों पर कार्यवाही न होने से लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद, पनवाडी व जैतपुर विकासखण्ड वन्यक्षेत्र में चल रहा है लकड़ी का कटान।