पुलिस ने मारा छापा ब्रजवासी की दुकान पर क्या कहना चाहेगी पब्लिक
@gohad#
Gohad, Bhind | Feb 16, 2024 अटल चौक गोलंबर तिराहा गोहद पर बृजवासी मिष्ठान भंडार की दुकान पर पैरों से आलू धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी जानकारी लगते ही खाद्य विभाग अधिकारियों ने बृजवासी मिष्ठान भंडार की दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान का निरीक्षण किया। एवं दुकान में मोजूद मिठाइयों के सैंपल लिए।तथा दुकान संचालक को नोटिस जारी करने की बात कही।