bahut hi ascharya ki baat hai ye
Arrah, Bhojpur | Feb 6, 2024 घटना गड़हनी बाजार में अगिआंव मोड़ के पास गोविंद मार्केट में लगे स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में हुआ. गैस कटर से एटीएम काट कर 6 लाख 90 हजार की चोरी हुई है.घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एसपी के द्वारा बताया गया इस एटीएम में सिक्युरिटी अलार्म बैंक की लापरवाही से नही थी जिसके वजह से किसी को जानकारी नही हो सकी.