जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में मधेपुरा के दो मजदूरों की मौत के बाद दोनों के घर मातम पसरा हुआ है। मृतकों में मधेपुरा सदर प्रखंड के चौड़ा निवासी मो. कलीम और शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही निवासी मो. हनीफ शामिल है। सोमवार को करीब एक बजे मीडिया से बात करते हुए रामपुर लाही निवासी मो. हनीफ की पत्नी समीदा खातून ने कहा कि उनके पति घर में अकेले कमाने वाला था।