#murder or suicide of youths
Sandila, Hardoi | Feb 22, 2024 संडीला कोतवाली इलाके के तकिया गांव में बुधवार की दोपहर गांव के बाहर एक पेड़ से रस्सी के सहारे एक युवक और एक युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। फिलहाल दोनों को प्रेमी युगल बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है दोनों कौन है कहां के हैं यह पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।