समाचार चैनपुर से: किया गया पापा का स्वागत
Chainpur, Gumla | Jan 29, 2024 चैनपुर में गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप स्वामी डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का का रविवार को भव्य स्वागत किया गया, वे बिशप बनने की उपरांत पहली बार अपने गृह प्रखंड चैनपुर रविवार को पहुंचे। सर्वप्रथम चैनपुर बस स्टैंड में बिशप स्वामी को माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छा देकर उनका स्वागत किया गया।