mungaoli me dikha police Pirshan ka fileng March
Jai Jawan Jai police jawan
यह फ्लैग मार्च पुराने थाने से शुरू हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ इसका समापन पुराने थाने पर ही हुआ। फ्लैग मार्च में मुंगावली एसडीएम आर बी सिंडोस्कर, एसडीओपी सनम वी खान,टीआई गब्बर सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी जवान सम्मिलित हुए। फ्लैग मार्च आगामी त्यौहारों को देखते हुए निकाला गया और जनता में संदेश दिया गया कि नगर में शांति बनाए रखें।