यह फ्लैग मार्च पुराने थाने से शुरू हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ इसका समापन पुराने थाने पर ही हुआ। फ्लैग मार्च में मुंगावली एसडीएम आर बी सिंडोस्कर, एसडीओपी सनम वी खान,टीआई गब्बर सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी जवान सम्मिलित हुए। फ्लैग मार्च आगामी त्यौहारों को देखते हुए निकाला गया और जनता में संदेश दिया गया कि नगर में शांति बनाए रखें।