स्टांप पेपर किशोर करना जमा करने पर जमीन खुर्द
सकलडीहा तहसील में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर तहसील प्रशासन विभिन्न कर बकायदारों के खिलाफ सख्ती से अभियान छेड़ रखा है। महुअर कला गांव के एक स्कूल संचालक द्वारा स्टांप देय का ₹273800 बकाया चुकता नहीं करने पर स्कूल की भूमि को निलाम कर लिया गया है। शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि एक माह में बकाया जमा नहीं करने पर जमीन कुर्क की जाएगी।