<nis:link nis:type=tag nis:id=टीबी nis:value=टीबी nis:enabled=true nis:link/> मुक्त भारत अभियान
Sikar, Sikar | Mar 6, 2025 सीकर जिला मुख्यालय के नवलगढ़ रोड स्थित स्वास्थ्य भवन से गुरुवार को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। टीबी मुक्त अभियान का संदेश देने के लिए प्रचार वाहन को गुरुवार दोपहर 4:00 बजे सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन सीकर शहर तथा ग्रामीण इलाकों में जाकर टीबी रोग के लक्षणों व बचाव को लेकर जानकारी देगा।