'गोल्डन मैन' को बिश्नोई गैंग की धमकी, मांगी 5 करोड़ की रंगदारी पुणे के 'गोल्डन मॅन' सनी वाघचौरे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने खुद को गैंग का सदस्य शुभम लोनकर बताते हुए व्हाट्सएप पर धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा कर दिया जाएगा और उनके शरीर में सोने से ज्यादा 'पीतल' यानी गोलियां भर दी जाएंगी. वाघचौरे को यह धमकी भरा कॉल और मैसेज कनाडा के एक नंबर से आया है, जिसमें उन्हें 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है #GoldenMan #Pune #LawrenceBishnoiGang