आरोपी ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से भोले-भाले लोगों से पैसों की ठगी किया करते थे। पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप, 25 एटीएम कार्ड एवं 22 बैंक पासबुक बरामद की हैं।इसके अतिरिक्त 02 चेकबुक, विभिन्न कंपनियों के 16 सिम कार्ड, 01 एयरटेल का राउटर एवं 03 डाटा शीट रजिस्टर भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई पकरीबरावां थाना पुलिस द्वारा की गई। *✍️सोनू सिंह (Sonu Singh Journalist)* #nawadanewstak