नवादा: 07 जनवरी 2026 (बुधवार): जिले की पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नारदीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भलुआ से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया है। नारदीगंज SHO आदित्य कुमार सिंह द्वारा वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है । और चालक तथा संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। #nawada #nawadanewstak #sonusinghjournalist #nardiganjpolice #nawadapolice