इस भीषण कड़कती ठंड के बावजूद नवादा के शिक्षक और छात्र जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। जनवरी नवादा में सबसे ठंडा महीना होता है, जिसमें दिन का अधिकतम तापमान लगभग 74°F (23°C) और न्यूनतम तापमान लगभग 47°F (8°C) तक रहता है। यह ग्राफ ऐतिहासिक आंकड़ों के आधार पर नवादा में फरवरी के औसत दिन के तापमान को दर्शाता है। फिर भी स्कूल संचालित हैं, जिससे बच्चों को ठंड लगने के अधिक मौके बने रहते हैं। आदेश: जिलाधिकारी (DM) द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के बाद ही स्कूल पूरी तरह बंद होते हैं। अभी कई जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। #नवादा #ठंड #स्कूलसमाचार #स्कूलबंद #शीतलहर #बच्चोंकीसुरक्षा #जिलाधिकारीआदेश #जनवरी2026 #स्कूलसमय #ठंड_में_स्कूल नवादा #ठंड #स्कूलसमाचार #स्कूलबंद #शीतलहर #बच्चोंकीसुरक्षा #जिलाधिकारीआदेश #जनवरी2026 #स्कूलसमय #ठंड_में_स्कूल ✅ #sonusinghjournalist #nawadanews #nawada #nawadanewstak