रील्स की दुनिया में नवादा का तहलका, ‘श्मशान’ ऑडियो बना देश का नंबर-1 ट्रेंड” Instagram Reels में धमाल, “Shamshan” बना इंडिया का #1 ट्रेंडिंग ऑडियो 🔥 Instagram Reels पर इस समय Amit Ashik और Srishti Bharti का गाना “Shamshan” ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है। रील्स के Trending Audio सेक्शन में यह गाना नंबर–1 स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। करीब 45 सेकंड के इस ऑडियो पर लाखों यूज़र्स रील्स बना रहे हैं और गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। युवाओं के बीच इस गाने का क्रेज़ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर मिल रहे ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि “Shamshan” इस समय इंस्टाग्राम रील्स का सबसे हॉट ट्रेंड बन चुका है। अमित आशिक़ का पैतृक गाँव नवादा जिले के वरिसलीगंज प्रखंड के बंढा गाँव में है। वह निवासी उदय सिंह के पुत्र हैं।” अमित आशिक़ ने यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज़ हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाई है, वहीं उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में पहुँच चुकी है।” 📌 सोर्स: Instagram Trending Audio ⸻ Nawada News Tak ✍️ Editor & Chief – Sonu Singh (Journalist) #AmitAashiq #nawada #nawadanews #SonuSinghJournalist