पामगढ़: शासन की संवेदनशील धान खरीदी नीति से खरौद गांव के किसानों को मिल रही राहत
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकास खंड के खरौद गांव में रहने वाले किसान संतोष कुमार की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया है। कुछ वर्षों पहले तक धान बेचने की प्रक्रिया उनके लिए मुश्किलों से भरी रही। धूप में भूने हुए दिन, रातभर की बेचौनी, भीड़भाड़ में लंबी कतारें, तौल और भुगतान को लेकर असमंजस - ये सब उनकी खेती-किसानी का हिस्सा बन चुके थे। लेकिन शासन की पारदर्शी।