बौंसी: कचमचिया विषहरी मंदिर के पास तेज रफ्तार टिपर ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
Bausi, Banka | Dec 1, 2025 पंजवारा- भेड़ा मोड़ मुख्य मार्ग स्थित कचमचिया कचहरी विषहरी मंदिर के समीप एक अनियंत्रित बालू लदे टिपर ने बिजली पोल में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद सोमवार करीब 8:00 बजे मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार टिपर ने बिजली पोल टक्कर मार दी, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में वाहन चालक भी बाल बाल बच बच गया।पुलिस भी मौके पर पहुंची।