बांदा के पैलानी तहसील क्षेत्र के थाना जसपुरा अंतर्गत सिकहुला गांव मे स्थित बुजुर्गगान स्टेडियम मे खेल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ है। टूर्नामेंट का उद्घाटन करन सिंह परिहार जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 13 के द्वारा फीता काटकर किया गया है। वही आज के मैच के अलावा भी आगामी दिनों मे होने वाले मैचों मे अधिक से अधिक लोगों से सहभागिता निभाने की अपील की है।