हाथरस गेट के गांव नगला अलगर्जी में संदिग्ध परिस्थिति मे फांसी के फंदे पर एक युवक का लटका हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे मे लेकर का पंचायतनामा भरकर जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम कराया है। मृतक युवक दिल्ली का रहनेवाला था। हाथरस शहर की एक युवती से मुलाकात के बाद शादी कर युवक गांव नगला अलगर्जी में रहता था।