तमकुही राज: राज्यस्तरीय चेतक और हाथी दौड़ प्रतियोगिता में 'बाबर' और 'लक्ष्मी' ने मारी बाज़ी, हजारों दर्शक बने रोमांच के गवाह
तमकुहीराज के टड़वा गांव में राज्यस्तरीय चेतक और हाथी दौड़ प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर रहा। 70 घोड़ों और 14 हाथियों की भागीदारी के बीच ‘बाबर’ और ‘लक्ष्मी’ ने पहला स्थान जीतकर सबका दिल जीता।