थावे: दिल्ली में बम धमाके के बाद थावे मंदिर परिसर व थावे जंक्शन पर बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंची, पुलिस अलर्ट
दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद पटना से बम निरोधक दस्ता टीम थावे मंदिर व थावे जंक्शन पर पहुंची थी दौरान यात्रियों के सामानों की जांच की गई। साथ ही मंदिर परिसर में भी बम निरोधक दस्त की टीम ने जांच की।