लखीमपुर: विलोबी हाल में कुश्ती प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दमखम, लखीमपुर खेल महोत्सव में गल्स कुश्ती ने जगाया विश्वास
लखीमपुर खीरी जिले के विलोबी हाल में आयोजित लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2 के सातवें दिन रविवार को गल्स कुश्ती मुकाबलों ने भावनाओं और जोश का अनोखा संगम देखने को मिला। अखाड़े में उतरते ही महिला पहलवानों की आंखों में जीत का सपना और चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। एक-दूसरे को दांव-पेंच लगाते हुए गल्स पहलवानों ने जबरदस्त धोबी पछाड़ मारे है।