कटंगी: गांधी चौक में चल रही राम कथा महापुराण, राम-जानकी विवाह के साक्षी बने धर्मप्रेमी
नगर के गांधी चौक में जारी संगीतमय श्रीराम कथा महापुराण के पांचवें दिन व्यासपीठ पर आसीन कथावाचक संत श्री माधव दास जी महाराज ने राम-जानकी विवाह का सुंदर वर्णन करते हुए राम कथा सुनाई। राम कथा में संदीप चौधरी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और उनकी धर्मपत्नी एकता चौधरी ने मां सीता का किरदार निभाया जिनका कथा स्थल पर विवाह हुआ और इस विवाह के तमाम धर्मप्रेमी सा