बैकुंठपुर: छीनडांड की कृषिका ने 30 क्विंटल से अधिक धान बेचा, विक्रय समिति की टोकन व्यवस्था से प्रक्रिया हुई सरल
समर्थन मूल्य पर धनखरीदी अभियान के तहत छिनार समिति में ग्राम हर पर निवासी 50 वर्षीय फुल वासो सूर्यवंशी धन बेचे पहुंची समिति द्वारा उपलब्ध कराएगा टोकन के आधार पर उन्होंने उपार्जन केंद्र में पहुंचकर 30 क्विंटल से अधिक धान कासुगमता पूर्वक विक्रय किया