टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा को उनके उत्कृष्ट एवं दीर्घकालीन सेवा योगदान के लिए शुक्रवार को 4:00 सम्मानित किया गया। ऑटो जनरल ऑफिस परिसर में आयोजित समारोह में ट्रिम फैक्ट्री की जीएम किरण नरेन्द्र, पेंट एंड ट्रिम फैक्ट्री के DGM प्रणय कांत, DGM अनिल शर्मा, DGM अनुज वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।