हरिद्वार: सुबह सवेरे बस अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित, गंदगी और अव्यवस्थाएं मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई
DM मयूर दीक्षित ने बुधवार सुबह अचानक हरिद्वार बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। शौचालय में गंदगी रेट लिस्ट ना लगी होने पर डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लिया। अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।