चूरू के सदर थाना क्षेत्र में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। पिता की रिपोर्ट पर सदर थाना में गुमशुदगी दर्ज हुई है। सदर थाना पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक अग्रसेन नगर निवासी रामनिवास ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री सविता 6 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे बिना बताए घर से निकल गई, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी।