बोधगया के ड्रुक थूबतेन शाब्दुंग चोलिंग बौद्ध मॉनेस्ट्री में मंगलवार की सुबह 10 बजे बौद्ध भिक्षु, लामाओ के द्वारा मुखौटा पहनकर मास्क डांस का अभ्यास किया गया।बौद्ध मॉनेस्ट्री के प्रभारी सोनम दोरजी ने बताया कि भूटान में मुखौटा डांस की एक समृद्ध और आध्यात्मिक विरासत है जो 8वीं शताब्दी से चली आ रही है।