महसी तहसील में तैनात एसडीएम आलोक कुमार पर होमगार्ड रमाकांत मिश्रा व राजाराम शुक्ला ने जातिसूचक गाली, चोटी काटने की धमकी व परिसर में दौड़ लगवाने के आरोप लगाए थे। उच्च अधिकारियों की जांच में आरोप निराधार बताए गए, लेकिन पीड़ित होमगार्ड जांच से असंतुष्ट हैं।तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए स्थानांतरण तक कोर्ट बहिष्कार का निर्णय लिया है।