बज्जू: बज्जू पुलिस थाने में मृतक व्यक्ति की जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री का मामला दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Bajju, Bikaner | Nov 19, 2025 मृतक व्यक्ति की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वालों पर मुकदमा बज्जू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। श्रवण कुमार बिश्नोई निवासी गोडू ने पुलिस थाना बज्जू ने दी रिपोर्ट बताया कि मेरे पिता भीयाराम की मृत्यु 15.9.2021 को हो गई थी और जिनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है। उनकी कुल एक बीघा कृषि भूमि है।पाबूराम ने धोखाधड़ी की नीयत से रजिस्ट्री करवाई।