बड़हिया के कोठारी चौक स्थित ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को कार्यरत परिवीक्षा अधिकारी मिताली कुमारी के स्थानांतरण के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उनके दरभंगा स्थानांतरण के बाद बैंक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सहकर्मियों का भावुक माहौल देखने को मिला।समारोह के दौरान मिताली कुमारी को फूलमाला, बुके और उपहार भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी..