पुसो ढलान में दो बाइक में आमने-सामने टक्कर, युवक का टूटा पैर पुसो थाना क्षेत्र के पुसो ढलान के पास दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक युवक का पैर टूट गया। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय मंटू उराव पिता करमा उरांव एवं उसका साथी कुश उरांव पिता रामू उरांव दोनों शिवनाथपुर गांव निवासी पुसो से अपने घर आ रहे थे जैसे ही वह पुसो ढलान के पास पहुंचा ही था