ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी के चपरी ग्राम निवासी अरविंद यादव की अहमदाबाद में इमारत से गिरने से मौत
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी ग्राम निवासी20वर्षीय युवक अरविंद यादव का शव20जनवरी मंगलवार को8 बजे गांव पंहुचा।दो दिनों पूर्व अरविंद यादव की अहम दाबाद में मजदूरी करने के दौरान5मंजिले भवन से गिर करमौत हो गई थी।क्षेत्रीय विधायक सह ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और गोड्डा विधायक सह श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव के प्रयास से शव गांव पहुंचा