छदामी मठिया के पास गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में एक राजमिस्त्री की जान चली गई। तीसरी मंजिल पर काम करते समय वह 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम नगला भजौरी निवासी अनिल कुमार पूर्व सभासद के मकान में तीसरी मंजिल पर प्लास्टर कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।