श्री दादाजी धूनी वाले खंडवा के नए मंदिर का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए नए मंदिर का मॉडल अहमदाबाद से तैयार होकर मंगलवार सुबह 10 बजे दादाजी धाम आश्रम खंडवा पहुंच गया हैं। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मंगलवार सुबह दादाजी आश्रम पहुंचकर नए मंदिर के मॉडल का अवलोकन किया। इस दौरान श्री दादाजी धूनी वाले खंडवा के भक्त मौजूद रहे।