पसान रेंज में उत्पाद मचाने के बाद मरवाही वनपरिक्षेत्र में एक नर जंगली हाथी पहुँच गया वही हाथी के आने से वन विभाग ने विचरण क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। वन विभाग ने बताया कि यह हाथी पसान वनपरिक्षेत्र से होते हुए मरवाही रेंज के नाका परिसर, कक्ष क्रमांक 2008 पोखरीडांड (नाका) क्षेत्र में घूम रहा है। हाथी की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया