फुलपरास: अंधरामठ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 120 बोतल शराब व बाइक के साथ एक नेपाली तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकही प्रखंड के अंधरा मठ थाना पुलिस व एसएसबी के संयुक्त करवाई में शनिवार को 120 बोतल शराब बाइक के साथ एक नेपाली धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज नेपाल के सुनसारी जिला के इनरवा थाना के भोगरा गांव निवासी 25 वर्षीय मो सरफूल साह उर्फ़ मो सरफुल मिया बताये गए है। उन्हें केस दर्ज कर जेल