जोकहाट में पिछले तीन दिनों से जारी शीतलहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बर्फीली हवाओं, घने कोहरे और ओस की बारिश के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इस ठंड का सबसे ज्यादा असर मजदूरों, रिक्शा-ठेला चालकों और फुटपाथ दुकानदारों पर पड़ा है।