गाज़ीपुर: कड़ाके की ठंड में संजीवनी बना कंबल वितरण अभियान, समाजसेवी संजय सिंह ने 1000 गरीब, दिव्यांग व विधवा परिवारों को दी राहत
कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों के लिए राहत की बड़ी पहल सामने आई है। गाजीपुर के पीर नगर में समाजसेवी और पूर्व सभासद संजय सिंह के नेतृत्व में 1000 गरीब, असहाय, दिव्यांग और विधवा परिवारों को कंबल वितरित किए गए। इस मानवीय अभियान ने ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है।