शाजापुर कृषि उपज मंडी में प्याज की लगातार बढ़ती आवक के कारण तीन दिनों के लिए लहसुन-प्याज की नीलामी बंद कर दी गई है। यह निर्णय व्यापारियों की मांग पर लिया गया है। मंडी में बीते एक सप्ताह से प्याज की बंपर आवक हो रही है, जिससे जगह की कमी हो गई है।व्यापारियों के आवेदन पर शुक्रवार, से रविवार, तक तीन दिनों के लिए आलू प्याज लहसुन की नीलामी बंद रखने का फैसला किया है