ऊँचाहार क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज राजमार्ग पर सवैयाधनी गाँव के पास बुधवार की शाम, तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार नरेंद्र यादव 23 वर्ष पुत्र जगतपाल निवासी गंज मजरे गंगौली को जोरदार टक्कर मार दी, घटना में युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर रुप घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।