एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ips जितेंद्र चौधरी और इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा भी मौजूद रहे। पुलिस टीम ने एक स्कॉर्पियो कार को पकड़ लिया, जिसके आगे और पीछे उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सरकारी दस्तावेज नहीं मिला। लिहाजा चालान काटा गया।