अंबाह: अकोल का पुरा: तबेले में आग लगने से एक बछिया की मौत, दो भैंसें झुलसीं
Ambah, Morena | Nov 18, 2025 अकोल का पुरा में सुबह चार बजे कालीचरन सखवार के तबेले में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई, लेकिन तब तक एक बछिया की मौत हो गई और दो भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं। हादसे से कालीचरन को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और ग्रामीण सहायता की मांग कर रहे हैं।